लाडनूं के माली मौहल्ले से दिनदहाड़े मुख्य रास्ते से चोरों ने चंद मिनटों में घर के सामने से बाइक को उड़ाया

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर व गांवों में आएदिन कोई न कोई वारदात हो ही जाती है, इनमें चोरियों की वारदातों की भरमार है। लाडनूं से आज तक जितनी मोटर साईकिलें उठाई गई, उनमें से शायद एक-दो प्रतिशत ही वापस मिल पाई और वह भी बाइक मालिक द्वारा किए गए प्रयासों के चलते ही पुलिस बरामद कर पाई। हाल ही में फिर सिर्फ कुछ ही देर में दिनदहाड़े मुख्य रास्ते में घर के सामने खड़ी बाइक को चोर उड़ा ले गए। यहां मालियों के बास में बस स्टेंड से रैगर बस्ती आदि विभिन्न वार्डों में जाने वाले मुख्य मार्ग में वार्ड संख्या 25 स्थित पंडित रामचन्द्र शर्मा के मकान के सामने उनके पुत्र मुरारी शर्मा की बाईक को चोर ले उड़े। उसकी यह स्प्लेंडर प्लस बाइक नम्बर आरजे 37 एएस 4188 हैं, जिसे वह शुक्रवार 19 सितम्बर को अपराह्न करीब 4 बजे माली मोहल्ले में अपने घर के सामने खड़ी करके कोई चीज लाने घर के अंदर गया था। वह वापिस लौटा इतने में तो वह बाइक चोरी हो चुकी थी। इस चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने आकर मौका भी देखा है। देखते हैं कि चोरी गई यह बाइक कब तक वापस मिल पाती है और चोर का पता चल कर कब पकड़ा जाता है।






