मूंडवा ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। मूंडवा ग्राम सेवा सहकारी समिति संचालक मंडल के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। मूंडवा शहर के ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनावों के लिये आवेदन शुक्रवार को किये गए। मूंडवा ग्राम सेवा सहकारी समिति में निर्धारित 12 वार्डों में 19 लोगों ने आवेदन किए। आवेदन करने का समय सुबह 9 से 12 बजे तक था, जिसके बाद आवेदनों की जांच की गई। 12 वार्डों में मात्र 9 वार्डों में आवेदन रहे। वार्ड नं 2 ,5, 9 में आवेदन नहीं किए गए। वार्ड नं 6 में तीन आवेदन आये, बाकी 8 वार्डो में दो-दो आवेदन आये। आवेदन वापस लेने का समय शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक का था। इस समय 19 मे से 10 लोगों ने अपने आवेदन वापस ले लिए, जिसके कारण 9 वार्डो में निर्विरोध उम्मीदवार चुने गए। निर्वाचन अधिकारी शिवदयाल बैरवा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष 4 दिसंबर को चुने जाएंगे।
निर्विरोध चुने गए उम्मीदवार-
वार्ड-1 रामचंद्र पुत्र किसनाराम
वार्ड- 3 तुलसीराम पुत्र मंगलाराम
वार्ड- 4 में रामपाल पुत्र लिक्षमणराम
वार्ड- 6 में मनीराम पुत्र तेजाराम
वार्ड- 7 जगदीश पुत्र भंवरलाल
वार्ड- 8 रामप्रसाद पुत्र लिक्ष्मणराम
वार्ड- 10 प्रहलादराम पुत्र रामपाल
वार्ड- 11 बस्तीराम पुत्र रामचंद्र
वार्ड- 12 में मनोज पुत्र घनश्याम सिखवाल
को चुन लिया गया।
इस दौरान बस्तीराम मुंडेल, रामप्रसाद मुंडेल, सीताराम मुंडेल, बीरमाराम मुंडेल, जगदीश डिडेल, रामनिवास मुंडेल, जगदीश मुंडेल पालिका उपाध्यक्ष, राधाकिशन मुंडेल, मोहनराम मुंडेल, आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
