अम्बेडकर भवन के सामने के लॉज के पीछे शुक्रवार अचानक लगी आग
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां नागौर से अजमेर जाने वाले राजमार्ग के बाइपास पर बने अम्बेडकर भवन के सामने की ओर बनी एक लॉज के पीछे शुक्रवार को दिन में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मूण्डवा नगर पालिका कि अग्निशमन वाहन को लेकर चालक प्रेम खेरवा, ओमप्रकाश, प्रवीण व्यास, नारायण प्रजापत आदि मौके पर पहंुचे और आग पर पानी डाल कर काबू पाया। यहां पर घास व जलाने की लकड़ी जल कर नष्ट हुई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हुआ।