जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हिमस्खलन के कारण हुआ रोडू का जवान शहीद
लाडनूं। क्षेत्र के ग्राम रोडू निवासी एक जवान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडू का मुकेश कुमार शुक्रवार को कुपवाड़ा में हुए हिमस्खलन के कारण शहीद हो गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा ने जानकारी दी कि कुपवाड़ा में हुए इस हिमस्खलन में तीन जवान हुए थे, जिनमें रोडू का लांस नायक मुकेश कुमार भी शामिल था। मुकेश कुमार 56 राष्ट्रीय रायफल में सेवारत था और 268 फील्ड रेजिमेंट में तैनात था। मुकेश कुमार ने भारतीय सेना में 11 दिसंबर 2018 को अपनी नौकरी ज्वाइन की थी। शहीद मुकेश कुमार का शव उसके पैतृक गांव रोडू में सोमवार सुबह पहुंचेगा। रोडू में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।