लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली बंद रहेगी
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं तहसील के लैड़ी, रोडू, भिडासरी व मीठडी के 33 केवी सब स्टेशन से चलने वाले समस्त गांवों की बिजली की आपूर्ति 9 अक्टूबर शुक्रवार को तीन घंटों के लिए बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 9 अक्टूबर को सुबह 6.30 से 9:30 बजे तक 132 के.वी सुजानगढ में आवश्यक मेन्टीनेंस का कार्य करने के कारण 33 के.वी सब स्टेशन लेडी, रोडू, भिडासरी व मीठडी से चलने वाले समस्त गॉवो कि विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।






