महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेने पर दिया जोर, लाडनूं में मनाई महाराणा प्रताप जयंती
महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेने पर दिया जोर,
लाडनूं में मनाई महाराणा प्रताप जयंती
लाडनूं। यहां कमल सैनी चैक में स्थित महाराणा प्रताप स्तम्भ के समक्ष महाराणा प्रतान की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गईं। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट ने महाराणा प्रताप के त्याग-तपस्या और समानता के भराव की प्रशंसा की तथा कहा कि उन्होंने अनगिन दुःखों को सहन करके भी स्वतंत्रता को समाप्त नहीं होने दिया और हमेशा मातृभूमि की रक्षा की। उन्होंने प्रताप से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता बताई। भाजपा के जिला प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह धोलिया ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनके कृतिव पर प्रकाश डाला तथा उन्हें युवा वर्ग के अलिए अनुकरणीय बताया। करणी सिंह ने लाडनूं में महाराणा प्रताप की बड़ी प्रतिमा लगाने और प्रताप स्मारक बनाए जाने की आवश्यकता बताई। डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, शिवकरण रैगर ने महाराणा प्रताप के कार्यों को समूचे देश के लिए प्रेरणादायी बताया और उनका अनुकरण करने की जरूरत पर बल दिया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने अंत में आभार ज्ञापित करते हुए महाराणा प्रताप को राजस्थान का गौरव बताया। कार्यक्रम में रघुवीर सिंह राठौड़, नरेन्द्र भोजक, अमीलाल चाहर, सीताराम गौतम गुलाबचंद चैहान, रूबल बड़जात्या, अरविंद सिंह राठौड़, रविन्द्र सिंह जोधा, विवेक यादव, भंवर लाल चैहान, रविन्द्र सिंह दुजार, रामचन्द्र टाक आदि ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का सञ्चालन जगदीश यायावर ने किया.