कलम को आघात पहुंचाए जाने पर सब एकजुट होकर विरोध करें- यायावर,
पत्रकार संगठन आईएफडब्लूजे ने मनाया गणतंत्र दिवस स्नेह मिलन समारोह
लाडनूं। पत्रकारों के संगठन आईएफडब्लूजे की उपखंड स्तरीय ईकाई द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्नेहमिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जगदीश यायावर ने कहा कि मजबूत संगठन से ही ताकत की पहचान होती है। पत्रकारों के हितों का विभिन्न जगहों पर अहित होता है और कलम पर आघात पहुंचाया जाता है। ऐसे में सभी पत्रकार बंध एकजुट होकर आवाज उठाएंगे तो न्याय मिल सकेगा। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग करते हुए इसके लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और कहा कि जब तक सरकारें इस कानून को बनाकर लागू नहीं कर देती है, तब तक संघर्ष जारी रहना चाहिए। आलोक खटेड़ ने कहा कि पत्रकार समाज और सरकार के बीच अपने आप में अहमियत रखते हैं। पत्रकार की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है, जिसे निभाने के लिए उसे अकेले चलने के बजाए संगठित होकर काम करना चाहिए। राजेन्द्र चोटिया ने पत्रकारों की जिम्मेदारियों का उल्लेख किया और लाडनूं में उनकी भूमिका को रखांकित किया। मो. बिलाल मुगल ने पत्रकारों की हैसियत और समाज में सुधार लाने के लिए उनके संघर्ष को चित्रित किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार ही है जिसके कारण समाज में भ्रष्टाचार व अपराधों पर सक्षम नियंत्रण कायम हो सकता है। पत्रकार अपने आप में एक ताकत है और केवल कलम के बल पर वह समाज दिशा दे सकता है। सुमित्रा आर्य ने अंत में आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अनूप तिवाड़ी, अबू बकर बल्खी, दीपक बोहरा, संतोष गंगवाल, दिग्विजय सिंह जोधा, निर्मल आर्य आदि उपस्थित रहे।
