‘सही लड़की मिलते ही करूंगा शादी’- राहुल गांधी, अपनी शादी के प्लान का खुलासा किया राहुल गांधी ने
‘सही लड़की मिलते ही करूंगा शादी’- राहुल गांधी,
अपनी शादी के प्लान का खुलासा किया राहुल गांधी ने, आखिर कौन है वो सही लड़की
नई दिल्ली। ‘जब सही लड़की आएगी, तो मैं शादी करूंगा।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि वह जल्द ही किसी भी समय शादी करने की योजना बना रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्ली टेल्स के साथ किए गए साक्षात्कार में राहुल गांधी ने अपनी शादी की योजना और आइडियल लाइफ-पार्टनर आदर्श जीवन-साथी के बारे में स्पष्ट राय को प्रकट किया। यह पूछे जाने पर कि क्या वह उस ‘एक’ की तलाश कर रहे हैं, तब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मेरा मतलब है, अगर वह साथ आती है, वह साथ आती है, यह अच्छा होगा’।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि समस्या का हिस्सा यह है कि मेरे माता-पिता की शादी वास्तव में बहुत प्यारी थी और वे एक-दूसरे को पूरी तरह से प्यार करते थे। इसलिए, मेरा बार बहुत ऊंचा है।’ लेकिन अपने आदर्श जीवनसाथी के बारे में राहुल गांधी की क्या राय है और क्या उनके पास कोई चेकलिस्ट है? पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘सिर्फ एक प्यार करने वाला व्यक्ति, जो बुद्धिमान भी है।’