एफपीओ से जुड़ कर योजनाओं का लाभ उठाएं किसान,
किसानों को दी केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। यहां नागौर रोड स्थित राधानारायण होटल एवं रेस्टोरेंट में भारत सरकार की 10,000 कृषक उत्पादन संगठनों के निर्माण की योजना के तहत नागौर जिले के संचालित एफपीओ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं किसानों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में DDM नाबार्ड मोहित चौधरी, SIIRD के मैनेजर तुषार शर्मा, प्रदीप भातरा, ममता मंत्री, लक्ष्मी नारायण मुंडेल, गिर्राज पारीक, ओमप्रकाश बिश्नोई, अयोध्या शर्मा DMC मेंबर्स आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागौर जिले में संचालित मूंडवा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मूंडवा, केबीडी एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड परबतसर, मेड़ता एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड मेड़ता के समस्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर एसआईआरडी सोसायटी आफ इंडियन इंस्टीट्यूट सुसाइड के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार शर्मा ने कृषक उत्पादन संगठनों के जरिए किस तरह किसानों को कम लागत पर अधिक उत्पादन का तरीका बताया गया। DDM नाबार्ड मोहित चौधरी ने कहा कि भारत सरकार की एफपीओ योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। भारत सरकार द्वारा यह योजना उनके भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए लाभकारी होगी। उपस्थित प्रदीप भातरा ने कहा एसपीओ में जो किसान सूचीबद्ध होंगे, उनको भारत सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा एवं एफपीओ की कार्यशैली एवं एफपीओ का भविष्य का स्वरूप इस विषय पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित किसानों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में स्थापित एफपीओ में अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य एफपीओ करेगा। इस अवसर पर गिरार्ज पारीक उपस्थित रहे। उन्होंने भी किसानों से आह्लान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में एफपीओ से जुड़कर किसान इसकी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। लक्ष्मी नारायण मुंडेल ने भी एफपीओ पर प्रकाश डाला।