नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीमों ने दिखाया दमखम,
पातेली, धवा, रड़ोद रहे विजेता
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गांव रूण में खेली जा रही भोमियासा नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन पातली धवा और रड़ोद विजेता रहे। एंपायर नाथूराम गोलिया, अविनाश लालरिया और लाइव स्कोर फिरोज ने बताया कि गुरुवार को पहला मैच पातेली व भटनोखा के बीच खेला गया, जिसमें पातेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 122 रन बनाए जवाब में भटनोखा टीम 94 रन ही बना पाई और पातेली ने यह मैच 28 रन से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच रुस्तम खान रहे। दूसरे मैच के अंपायर दरियाव भाकर और अरुण सेवक और लाइव स्कोर लक्ष्मण जाजड़ा ने बताया दूसरे मैच में बासनी नेता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए जवाब में धवा की टीम ने आसानी से यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच भूपेंद्र रहे। इसी प्रकार तीसरा मैच रड़ोद और फिड़ोद के बीच हुआ, जिसमें फिड़ोद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 98 रन बनाए, जवाब में रड़ोद ने यह लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया और यह मैच जीत लिया। इसमें मैन ऑफ द मैच रविराज रहे। इस मौके पर तीनों मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को यशवंत सोनी, बने चंद गांग, डॉ. राजेंद्र शर्मा सैयद वाजिद अली, सहदेवपुरी, सुभाष डूकिया और भरत गोलिया, राहुल जावा की मौजूदगी में मोमेंटो दिए गए।