फ्लाइंग टीम ने किया ‘शिक्षा के बढते कदम’ परीक्षा का निरीक्षण
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रथम आकलन 3 से 5 नवंबर तक किया गया। इसमें कक्षा 3 से 8 के लिए हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों का आकलन किया जा रहा है। पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन एक घंटे का आकलन इसके तहत किया गया। इसमें प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 15 प्रश्न रखे गए। कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक एक ही पृष्ठ पर मुद्रित किया गया। कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक (ओसीआर शीट) पृथक-पृथक पृष्ठों पर मुद्रित रखी गई। इस परीक्षा के निरीक्षण के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मारवाड़ मूंडवा मानाराम पचार के संयोजन में उङ़नदस्ते का गठन किया गया। आरपी नरसिंह राम इनाणियां एवं व्याख्याता अशोक फिङौदा उड़नदस्ते में सदस्य के रूप में शामिल किए गए। इसके तहत शुक्रवार को फ्लाइंग के रूप में सेठ सीताराम रामचन्द्र बंग राउमावि मूंडवा, राउमावि गोठङा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालङी जोधा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैठक व्यवस्था, वीक्षक के रूप में शिक्षकों की भूमिका, प्रश्न पत्रों के प्रति विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए परीक्षा की शुचिता और विश्वसनीयता का अवलोकन किया।
