अब किसानों को मिलेगी पूरे छह घंटे बिजली की आपूर्ति, राजय सरकार ने फसलों के लिए बढाया समय,
किसानों की मांग और बैठक के बाद एमडी ने जारी किए आदेश
जयपुर। प्रदेश भर के किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है कि राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने अजमेर, जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम को एक आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं कि वह किसानों को 6 घंटे बिजली आपूर्ति देने की व्यवस्था करें। इस समय पूरे प्रदेश में किसानों को कहीं 4 तो कहीं 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, जिससे फसलों पर पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पाने से उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में किसानों की ओर से लगातार कम से कम 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति दिए जाने की मांग की जा रही थी। 4 दिन पहले मेड़ता में भी भारतीय किसान यूनियन की ओर से डिस्काॅम के अधिकारियों को राज्य सरकार के नाम एक पत्र सौंपा गया था, जिसमें कम से कम 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति देने की मांग की गई थी। उसी पत्र सहित अन्य जगहों से बिजली आपूर्ति को लेकर किसानों की ओर से उठ रही मांग को देखते हुए 2 नवंबर को बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लि. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भास्कर ए. सावंत ने अजमेर, जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम के एमडी और विभाग के अन्य उच्चाधिकारियों की एक बैठक ली थी। इस बैठक में पावर सप्लाई मैनेजमेंट को लेकर चर्चा और सुझाव के बाद अब निगम के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सावंत ने एक आदेश जारी कर अजमेर, जोधपुर और जयपुर डिस्कॉम को निर्देश दिए है कि वह किसानों को 6 घंटे बिजली आपूर्ति करें ताकी वह फसलों को सिंचाई दे सकें।
मूंडवा क्षेत्र में किसानों को 6 घंटे बिजली सप्लाई 4 ब्लॉक में की जाएगी
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। राज्य सरकार ने किसानों की मांग को ध्यान में रख कर एक आदेश जारी करके 5 नवंबर से किसानों को 6 घंटे विद्युत सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं। विद्युत निगम नागौर के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा ने बताया कि नागौर में पहली बार गांव रूण, इदोकली, भटनोखा क्षेत्र के किसानों ने आकर 5 घंटे से ज्यादा विद्युत सप्लाई किसानों को देने की मांग का ज्ञापन दिया था और इससे हमने राज्य सरकार को अवगत करा दिया था। अब राज्य सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए रबी की फसल को ध्यान में रखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित सभी निगमों को 6 घंटे विद्युत सप्लाई देने के आदेश दिए हैं। इसी कड़ी में मूंडवा के सहायक अभियंता अजीत कुमार पांडे ने बताया कि रबी की फसल को मद्देनजर किसानों को निर्बाध रूप से बिजली देने की हमारी योजना है। इसी प्रकार रूण-संखवास के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार कुमावत ने बताया कि शनिवार से सुबह 9.15 से 3.15 तक, रात 10.45 बजे से सुबह 4.45 बजे तक और रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक और रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक अलग-अलग ब्लॉक में विद्युत सप्लाई दी जाएगी। बिजली की 1 घंटे सप्लाई बढ़ने से किसानों ने राज्य सरकार का आभार जताया है।
