लाडनूं में पहली बार वीसी के माध्यम से हुए भरतपुर बैठे चिकित्सक गवाह के बयान, न्याय की देरी और खर्च को कम करने में मददगार रहेगी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग बयान प्रक्रिया
लाडनूं में पहली बार वीसी के माध्यम से हुए भरतपुर बैठे चिकित्सक गवाह के बयान,
न्याय की देरी और खर्च को कम करने में मददगार रहेगी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग बयान प्रक्रिया
लाडनूं। यहां न्यायालय में पहली बार वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए एक विचाराधीन मुकदमे में गवाह के बयान लेकर आॅनलाईन न्यायिक प्रक्रिया को साक्षात करके दिखाया गया। यह अभूतपूर्व कार्य यहां अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण में किया गया। अपर लोक अभियोजक शिवप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को लाडनूं में चल रहे इस विचाराधीन सेशन मुकदमे में भरतपुर पदस्थापित डॉक्टर के बयान राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के वीसी रूल्स के अंतर्गत करवाए गए। इसमें गवाह के साथ अधिवक्ता जयवीर सिंह दुजार ने नियमानुसार जिरह की प्रक्रिया भी सम्पन्न की। उन्होंने बताया कि इस न्यायालय में यह पहला अवसर था, जिसमें दूर पदस्थापित गवाह के बयान वीसी के माध्यम से दर्ज किये गये। इससे न्यायालय का कीमती समय व सरकार का खर्च भी बचा। साथ ही गवाह को इससे कोई असुविधा भी नहीं हुई। राजस्थान उच्च न्यायालय की इस सुविधा से सुलभ व त्वरित न्याय की प्रत्यक्ष रूप से व्यवस्था होने का अनूठा उदाहरण सामने आया है। भविष्य में भी इसी प्रकार से दूर पदस्थापित गवाहों के बयान दर्ज किये जा सकेंगे, ताकि आमजन को न्याय मिलने में अनावश्यक विलम्ब नहीं हा पाए और प्रकरण को अनावश्यक रूप से लटकाए रख कर पेशियां दर पेशियां नहीं दी जा सकेगी तथा प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण हो पायेगा ।