राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, प्रथम अध्यक्ष बने सिरोही के सुनील सिंघी,
व्यापारियों व अधीनस्थ कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए होंगे विविध कार्य
नई दिल्ली (कलम कला ब्यूरो)। भारत सरकार ने व्यापारियों के कल्याण के लिए ’’राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड’’ का नवगठन कर उसके प्रथम चेयरमेन के रूप में सिरोही मूल के युवा नेता सुनील जीवराज सिंघी को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की अनुशंषा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से की गई हैं। प्रधानमंत्री की इच्छा थी कि देश के व्यापारियों व उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनावें । इसके लिए उन्होंने बोर्ड गठित करने का फैसला 2019 में लिया था। इस बोर्ड का कार्य इन्टरनल ट्रेडर्स एवं ई-काॅमर्स अनुभाग के अधीन रहेगा और एक सीनियर आईएएस अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। इस बोर्ड में ट्रेडर्स से सम्बद्ध विषयों के विशेषज्ञ के रूप में 2 सदस्य, ट्रेड संघों के 3 सदस्य व 8 सदस्य विभिन्न राज्यों से व्यापारियों से सम्बन्धित लोग मनोनित होंगे। इस बोर्ड में 9 अधिकारी जोईंट सेक्रेट्री स्तर के होगें, जो आमंत्रित सदस्य के रूप में व्यापारियों से सम्बन्धित विषय रखेंगे। ये अधिकारी वाणिज्य, वित्त, कृषि-सहकारिता एवं कृषि कल्याण, हाउसिंग एवं शहरी, राजस्व, श्रम एवं रोजगार, लघु एवं मध्यम एण्टरप्राइजेेज, इलेक्ट्रोनिक एवं इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी मंत्रालय एवं नीति आयोग से शामिल होगें। इस बोर्ड के गठन को लेकर 26 जुलाई 2019 व 17 दिसम्बर 2019 को अधिसूचना भारत सरकार ने जारी की थी।
ट्रेडर्स के लिए नियमों का सरलीकरण, सामाजिक सुरक्षा, फण्ड की व्यवस्था, सरकारी प्रक्रिया का बोझ कम करने एवं व्यापारियों के हित के फैसले लेंगे
बोर्ड में नियुक्त प्रथम चेयरमेन सुनील सिंघी ने एक खास भेंट में बताया कि इस बोर्ड के माध्यम से ट्रेडर्स के लिए नियमों का सरलीकरण, सामाजिक सुरक्षा, फण्ड की व्यवस्था, सरकारी प्रक्रिया का बोझ कम करने एवं व्यापारियों की समस्याओं एवं मुद्दों के निराकरण करने के लिए कार्य करेगें। सिंघी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने उन पर जो भरोसा कर यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौपीं हैं, वे उस पर खरा उतरने के लिए व्यापारियों के हित में अनेक फैसले कर उन्हे धरातल पर उतारने के लिए टीम भावना से कार्य करेगें। वे जल्द ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर इस नवगठित बोर्ड की कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी लेकर काम शुरू करेगें।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में भी रह चुके सिंघी
वर्तमान में अहमदाबाद में निवास करते हैं तथा वे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रथम जैन सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके है। सिंघी लम्बे समय से राजनीति के साथ-साथ सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुडे हुऐ हैं और वे जैन युवक महासंघ के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे देलवाड़ा तीर्थ ट्रस्ट व पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम के भी ट्रस्टी हैं। उनको बोर्ड का चेयरमेन बनाने पर अनेक व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों के अनेक पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।