पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खाटू में विशाल आमसभा 11 को,
एक दिवसीय दौरे में राजे का खरनाल, नागौर, कालवी, खाटू व कुचामन में रहेगा व्यस्त दौरा
नागौर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 11 मई को एक दिवसीय नागौर जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान उनका खरनाल, नागौर, कालवी, खाटू व कुचामन में दौरा रहेगा। इस प्रस्तावित दौरे को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। राजे के प्रेस अटैची महेंद्र भारद्वाज ने बताया कि वसुंधरा राजे जोधपुर से सड़क मार्ग से चलकर 11 मई को सुबह सवा 9 बजे खरनाल गांव पहुंचेगी जहां तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगी। तदुपरांत वहां से 10 बजे के करीब नागौर जिला मुख्यालय पहुंचेगी, जहां उनका कार्यकर्ता स्वागत व अभिनंदन करेंगे। यहां से राजे ठीक 11 बजे कालवी गांव जाएगी, जहां वे करणी सेना के नेता रहे स्व. लोकेंद्र सिंह कालवी के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना जताएगी। कालवी से सड़क मार्ग से ही वसुंधरा राजे सीधे खाटू पहुंचेगी, जहां वसुंधरा राजे की विशाल आमसभा होगी। डीडवाना, लाडनूं, मकराना, जायल क्षेत्र के लोग खाटु की इस आमसभा में शामिल होंगे। आमसभा कासमय दोपहर 12.30 बजे रखा गया है। आमसभा के पश्चात राजे सीधे कुचामन जाएगी। जहां वे भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत के निवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगी तथा कुमावत के निधन पर शोक जताएगी। राजे कुचामन से सड़क मार्ग से ही जयपुर प्रस्थान करेंगी।
तैयारियों को लेकर युनूस खान व सरोज प्रजापत कर रहे हैं दौरा
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के 11 मई को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे की एक दिवसीय नागौर यात्रा को लेकर नागौर के निकट खरनाल पहुंच कर वहां स्थित तेजाजी के मंदिर में वहां के पदाधिकारियों से पूर्व मंत्री युनूस खान व सरोज प्रजापत आदि ने तैयारियों को लेकर चर्चा की। उनके साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र उत्ता व माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा भी थे। इन लोगों ने राजे के 11 मई को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम को वीर तेजा संस्थान खरनाल के कमेटी सदस्यों से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सवा 9 बजे खरनाल धाम पहुंच जाएंगी। यहां दर्शन के उपरांत के नागौर में ताऊसर के निकट अपने पूर्वज हापाजी की छतरियों के भी दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी और फिर बाइपास पर उनका स्वागत व अभिनंदन होगा।