Download App from

Follow us on

मंगतिया से मंगतू खां करके राजस्व रिकाॅर्ड में किया सम्मानजनक शुद्धिकरण, ग्राम सारड़ी व घिरड़ौदा मीठा के महंगाई राहत शिविरों में 1479 ने करवाया पंजीयन

मंगतिया से मंगतू खां करके राजस्व रिकाॅर्ड में किया सम्मानजनक शुद्धिकरण,

ग्राम सारड़ी व घिरड़ौदा मीठा के महंगाई राहत शिविरों में 1479 ने करवाया पंजीयन

लाडनूं। क्षेत्र के घिरड़ोदा मीठा और सारड़ी ग्राम पंचायतों में आयोजित महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गाँवों के संग अभियान शिविर में दिन भर सरकारी योजनाओं में पंजीयन करवाने का लोगों में उत्साह रहा। सारड़ी ग्राम पंचायत के महंगाई राहत कैम्प में 951 और घिरड़ोदा मीठा ग्राम पंचायत में 528 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया। इसी प्रकार इन ग्रामीण क्षेत्रों में 23 विभागों के कार्य एक ही जगह संपादित किए जाने से कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। कैम्प में सारड़ी गांव की सरोज देवी ने आठ योजनाओं में पंजीकरण करवा कर सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया। ग्राम सारडी के लाल खां ने केम्प में वर्षों से अपने वालिद का नाम राजस्व रिकॉर्ड में मंगतिया दर्ज होने को शुद्ध कर मंगतू खां करने के लिए आवेदन किया, तो शिविर प्रभारी ने तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर ने उनके पिता का नाम सम्मानजनक करते हुए शुद्ध अंकित करने बाबत निर्देश दिए। तहसीलदार ने सम्बंधित पटवारी रामावतार को इनकी परस्पर सहमति से बंटवारा करने के लिए प्रेरित किया। इस पर तत्काल बटवारा भी निस्तारित किया गया। राजस्व विभाग ने लाछड़ी ग्राम पंचायत के 86 नामान्तरण, 68 शुद्धिपत्र और 2 बंटवारे व रास्ते के प्रकरण निस्तारित किये। चिकित्सा विभाग ने 629 व्यक्तियों की शुगर और बीपी की जांच कर दवाइयां वितरित की। आयुर्वेद विभाग ने 410 रोगियों को परामर्श देकर औषधिया वितरित की। आयोजना विभाग ने 7 नये सदस्यों का जन आधार में नामांकन किया। विद्युत विभाग ने मौके पर ही 4 मीटर ठीक किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमन्त्री वृद्धजन पेंशन का एक प्रकरण मौकेे पर ही निस्तारित किया। सहकारिता विभाग ने नये सदस्यों के 30 आवेदन स्वीकार किए। महिला और बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर जस्सु ने कैम्प में गोद भराईं की रस्म करवाई और अन्नप्राशन्न का कार्यक्रम आयोजित करवाया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने मांगलिक गीत गाये और विभाग ने महिलाओं को गर्भावस्था में दिये जाने वाले पौष्टिक आहार और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। जलदाय विभाग ने 6 लीकेज ठीक किए और 2 हैंडपम्प मौके पर ही मरम्मत किए। कृषि विभाग ने 30 मृदा संग्रहण के नमूने लिये और तारबंदी का एक आवेदन प्राप्त किया। परिवहन विभाग ने 15 रोडवेज के लिए रियायती पास जारी किए, जिससे वृद्धजनों खुश होकर मौके पर ही तीर्थयात्रा पर जाने का मानस बना लिया। सैनिक कल्याण विभाग पेंशन के 6 प्रकरणों का समाधान किया। पंचायती राज विभाग ने आज मौके पर तीन जन्म प्रमाण पत्र और एक पट्टा जारी किया। शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, बीडीओ भंवरा राम कालवी, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेन्द्र जाखड़, नायब तहसीलदार मुश्ताक खान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy