पंचतत्वों में विलीन हुई लाडनूं के पूर्व विधायक मनोहर सिंह की नश्वर देह,
गाजे-बाजे के साथ बैंकुंठी से निकाली गई अंतिम यात्रा, अनेक राजनेताओं एवं प्रमुख लोग हुए शामिल, वेद मंत्रों व हवाई फायर के सााथ दी गई अंतिम विदाई
लाडनूं। पूर्व विधायक मनोहरसिंह को सोमवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में प्रमुख राजनेता व गणमान्य लोग शामिल हुए। उनकी अंतिम यात्रा घोड़े, ऊंट, नगाड़ा-निशान और गाजे-बाजे के साथ बैंकुंठी में निकाली गई। पूर्व विधायक की पार्थिव देह को उनके पुत्र करणी सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर 11 पंडितों ने वेदपाठ किया। 11 बंदूक-धारियों ने इस अवसर पर हवाई फायर करके उन्हें अंतिम विदाई दी गई। पूर्व जागीरदार होने से उनकी अंतिम यात्रा के सभी रस्मो-रिवाज परम्परागत ढंग से राजशाही तरीके से किए गए। उनका अंतिम संस्कार जोहड़ स्थित करणी निवास पैलेस परिसर के ही एक हिस्से में किया गया, जहां पूर्व उनकी पत्नी व माता का भी दाह-संस्कार किया जा चुका था। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन की पूरी व्यवस्थाएं अनी रही। पूरा लाडनूं शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने स्वप्रेरणा से दिनभर बाजार बंद रखे। उनके अंतिम संस्कार पर सांडवा जागीरदार रतनसिंह, जोधपुर नरेश गजसिंह की तरफ से उनके पीए कल्याण सिंह जेसलाण, अन्तर्राष्टीय पोलो खिलाड़ी भवानी सिंह कालवी, बांठड़ी के जागीरदार अजीतसिंह ने उपस्थित रह कर उन्हे ंश्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि पूर्व विधायक मनोहर सिंह का निधन रविवार रात्रि 10.21 बजे हो गया था। उनके बीमार होने से उनका इलाज जयपुर के इटर्नल होस्पिटल में चल रहा था, जहां डाक्टरों ने रविवार को उनको वेंटीलेटर से उतार कर घर भिजवा दिया था। वे लाडनूं से तीन बार विधायक रह चुके थे।
प्रमुख लोग पहुंचे उनके अंतिम दर्शनों को
पूर्व विघायक मनोहर सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में नागरिकगण उमड़े, जिनमें लाडनूं ही नहीं बल्कि जिले भर से और आसपास के जिलों से भी लोग आए। सभी ने उनको पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके अंतिम दर्शनों एवं अंतिम यात्रा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चैधरी, पूर्व पीडब्लूडी मंत्री युनूस खां, खेमाराम मेघवाल, सांसद हनुमान बेनिवाल, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक मुकेश भाकर, पंचायत समिति के प्रधान हनुमान राम कासनिया, पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, भाजपा जिला महामंत्री रामाकिशन खीचड़, माकपा नेता भागीरथ यादव, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, विजय सिंह चैधरी, सीमा सड़क संगठन के उप महानिदेशक आशुसिंह लाछड़ी, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, खींवाराम घिंटाला, रामनिवास शर्मा, ओमप्रकाश बागड़ा, अनिल पिलानिया, देवाराम पटेल, हिदायत खां धोलिया, कालूराम गैनाणा, प्रताप सिंह रोडू, राजपूत युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष दशरथसिंह बरड़वा, भाजपा के जिला प्रावक्ता राजेंद्र सिंह धोलिया, भाजपा के विधानसभा संयोजक उमेश पीपावत, सुरेश जाजू, नीतेश माथुर, रमेश सिंधी, लूणकरण शर्मा, नरेंद्र सिंह भूतोड़िया, बजरंग सिंह लाछड़ी, संग्राम सिंह डाबड़ी, गोविंद सिंह कसूम्बी, गोरधन सिंह डाबड़ी, गुलाब सिंह शेखावत, केडी चारण, नाथूराम कालेरा, नरपतसिंह गौड़, फुले खां हाथीखानी, रघुवीर सिंह राडौड़, चन्द्रशेखर शर्मा, नरेन्द्र भोजक, बजरंगलाल यादव, सीताराम गौतम, विकास बुरड़क, पदमसिंह रोडू, हनुमान प्रसाद रैगर, भाणुं खां टाक, अयूब खां मोयल, मोहनसिंह चैहान, डा. प्रद्युम्न सिंह शेखावत, डा. युवराज सिंह खंगारोत, आदि प्रमुख लोग शामिल हुए।