राष्ट्रीय शाॅटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पूर्व विधायक की दौहित्री रूद्राक्षी ने जीता गोल्ड मैडल
राष्ट्रीय शाॅटगन शूटिंग प्रतियोगिता में पूर्व विधायक की दौहित्री रूद्राक्षी ने जीता गोल्ड मैडल
लाडनूं। दिल्ली में डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 65वीं नेशनल डबल ट्रैप शॉटगन शूटिंग स्पर्धा में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए रुद्राक्षी खंगारोत ने सीनियर महिला वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है। विजेता रुद्राक्ष खंगारोत लाडनूं के पूर्व विधायक ठाकुर मनोहर सिंह नातिन है और टोंक जिले के मालपुरा के सरपंच हेमेंद्र सिंह खंगारोत की पुत्री है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर उन्हें एडवाकेट गोविन्द सिंह कसूम्बी, पार्षद सुमित्रा आर्य, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य लादूसिंह धूड़िला आदि ने बधाइयां दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।