कन्या महाविद्यालय में नवागंतुक छात्राओं के लिए फ़्रेशर पार्टी का आयोजन,
कान्ता सोनी के नाम रहा ‘मिस फ्रेशर’ का खिताब
लाडनूं। जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में नवागंतुक छात्राओं के लिए फ़्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. रेखा तिवारी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ बी.ए. की छात्रा पूनम एवं इशिता ने गणेश वंदना द्वारा किया। छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। बीएससी की छात्रा ख़ुशी जोधा ने कॉलेज की विशेषताओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुखरित किया। कार्यक्रम में अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां छात्राओं द्वारा दी गई, वहीं पूजा ईनानियां द्वारा कालबेलिया नृत्य, टीना द्वारा प्रेरणादायी गीत एवं सादिया बानो द्वारा स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मिस फ़्रेशर का ख़िताब कांता सोनी को दिया गया। मिस ब्रेनी का ख़िताब स्नेहा बोहरा को तथा मिस डीवा का ख़िताब सिमरन बानो को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. रेखा तिवारी ने युवा शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को कार्यशील बने रहने का सुझाव दिया। अध्यक्ष प्रो. त्रिपाठी ने छात्राओं को अपनी कलात्मक प्रस्तुतियों में उतरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजक समिति के सदस्य डॉ. प्रगति भटनागर, श्वेता खटेड़ तथा अभिषेक शर्मा की प्रशंसा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यगण डॉ. बलबीर सिंह चारण, अभिषेक चारण, प्रेयस सोनी, प्रमोद ओला, डॉ. विनोद कास्वां, खुशाल जांगिड़, देशना चारण तथा घासीलाल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तेजस्विनी शर्मा, हेमपुष्पा चौधरी, पूनम राय तथा दिव्य भार्गव आदि छात्राओं ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में आकांक्षा शर्मा, विशाखा जांगिड, डिंपल जांगिड, सना, तानिया, निधि चोरडिया, ममता अग्रवाल, राधिका चौहान की सहभागिता रही।
