पट्टा वितरण समारोह में विधायक भाकर ने कहा सभी घोषणाओं को पूरा किया, नए बजट में फिर मिलेगी लाडनूं को सौगातें,
72 खसराओं की जमीन शीघ्र नगर पालिका के नाम चढा कर दिए जाएंगे पट्टे, अब तक ढाई हजार पट्टे बांटे,
लाडनूं में नगर पालिका ने 751 लोगों को पट्टे वितरित किए
लाडनूं। नगर पालिका के तत्वावधान में यहां दशहरा मेला मैदान में एक समारोह आयोजित करके प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 751 लोगों को पट्टे वितरित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मुकेश भाकर ने इस अवसर पर कहा कि लाडनूं शहर में अब तक 2500 लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। नगर पालिका के पैराफेरी क्षेत्र के 72 खसरे नगर पालिका के नाम हो जाने पर उनमें भी पट्टे जारी किए जाएंगे और लाडनूं में पट्टा वितरण का रिकाॅर्ड बन जाएगा। इससे आम नागरिकों को बहुत तरह के लाभ मिल पाएंगे। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के समुचित विकास के लिए बहुत कार्य किया गया है और सभी वादे निभाए गए हैं।
वोट नहीं आपसी भाईचारा बढाना भी बढाना है
उन्होंने अपने करवाए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि दशहरा मेला मैदान और माजीसा तालाब का सौंदर्यकरण, शहर के विभिन्न क्षेत्रों का सौंदर्यकरण, लाडनूं में एडीजे और एसीजेएम कोर्ट खोले जाने, पुलिस के डिप्टी का कार्यालय, महिला काॅलेज खोली जाने और उसके लिए नए भवन की स्वीकृति, नई कृषि उपज मंडी खोली जाने के लिए जमीन का आवंटन और इससे पूर्व कृषि उत्पादों का तुलाई केन्द्र खोला जाना आदि विभिन्न कार्य घोषणाओं के अनुरूप करवाए गए है। उन्होंने राज्य सरकार के नए बजट में लाडनूं को फिर सौगात देने का वादा इस अवसर पर किया। वििधायक भाकर ने कहा कि वे केवल वोट और पार्टी की बात नहंी करते, बल्कि आपसी भाईचारा बढाने और जन प्रतिनिधियों की भावानाओं के अनुरूप काम करने पर बल देते हैं। पालिकाध्यक्ष रावत खां की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पट्टा नहीं प्राप्त हुआ है तो उसकी समस्या का समाधान करने में वे उसकी पूरी मदद करेंगे।
ये सब रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का साफा व माल्यार्पण द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश ढाका, तहसीलदार डा. सुरेन्द्र भास्कर, थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राव, ईओ सुरेंद्र सिंह मीणा सहित ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इनके अलावा सभी पार्षद एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण महिला-पुरूष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी लाल इनाणियां ने किया।
