जी-20 थीम पर छात्राओं ने बनाए रंग-बिरंगे पोस्टर
लाडनूं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार यहां जैन विश्वभारती संस्थान में कुलपति प्रो. बच्छराज दूगङ के मार्गदर्शन में आयोजित जी-20 से संबंधित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में पोस्टर बनाए गए। संतोष ठोलियां, खुशी जोधा, रिंका गुर्जर, प्रियंका कंवर, निधि चैरङिया, विशाखा जांगिड़ आदि छात्राओं ने जी-20 सहयोग संगठन के उद्देश्य, आपसी सहयोग के बिंदुओं एवं सदस्य राष्ट्रों की एकरूपता-एकजुटता थीम को आधार मानकर पोस्टर तैयार किए। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टरों का दूरस्थ तथा ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक एवं आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनंदप्रकाश त्रिपाठी ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों का अवलोकन किया और इसे रचनात्मक प्रयास बतलाया। गत दिसंबर माह में राजस्थान के उदयपुर शहर में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा यह अभियान के अंतर्गत इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस संगठन के उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी को समाज तक पहुंचाना इन कार्यक्रमों का मुख्य प्रयोजन है। छात्राओं ने पोस्टर बनाने का कार्य कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बलबीर सिंह तथा सह संयोजक डॉ अभिषेक शर्मा के निर्देशन में संपन्न किया।