लाडनूं। लाडनूं क्षेत्र के गौरव आईईएस आशुसिंह लाछड़ी को गलोबल प्राइड सम्मान दिया गया है। लाउनूं तहसील के गांव लाछड़ी के निवासी आशुसिंह वर्तमान में दिल्ली में सीमा सड़क संगठन के उपमहानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। उन्हंें यह सम्मान ह्यूमन प्राइड संस्थान द्वारा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने पर दिल्ली स्थित संविधान क्लब में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले भी इनको राष्ट्रपति द्वारा एवीएसएम और वीएसएम से सम्मानित किया जा चुका है।