लाडनूं आगमन पर अति. प्रशासनिक अधिकारी खान का अभिनन्दन
लाडनूं (अबू बकर बल्खी, पत्रकार)। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (राजपत्रित) डॉ. मनशेर खान के पदोन्नति के पश्चात लाडनूं आगमन पर यहां लामडा बास स्थित पुसे खान के निवास पर उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। डॉ. मनशेर वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय मेड़तासिटी में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर नियुक्त हैं। पदोन्नति के बाद गुरुवार को वे अपने परिचित व रिश्तेदारों से मिलने लाडनूं आये थे। यहां राजस्थान परिवहन निगम के पूर्व मुख्य प्रबंधक पुसे खान, इंसाफ खान, अबूबकर बल्खी, इमरान खां, शरीफ तंवर, सिकंदर बड़गुजर, कामरान बड़गुजर, मुराद खां सहित अनेक प्रमुख लोगों ने उनका मान-सम्मान और स्वागत-सत्कार करते हुए उन्हें साफा व मालाएं पहनाई।