आपसी हिसाब-किताब को लेकर घर आकर अने लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। हिसाब-किताब को लेकर परस्पर हुए विवाद में एक व्यक्ति के घर और घर के सामने झगड़ा व मारपीट की और महिलाओं तक की पिटाई और शर्मनाक हरकतें की और जाते हुए जान से मार डालने की धमकी देने के एक मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
इस मामले में बताया गया है कि रफीक (37) पुत्र दीन मोहम्मद तेली निवासी स्टेडियम के पास लाडनूं के साथ काम करने वाले फरहान से उसका कोई हिसाब बाकी चलने के कारण वह उसके घर आया। जब रफीक ने उससे कहा कि उसने सामान गुम कर दिया, इस कारण हिसाब बराबर हो गया। इतनी बात पर उसके परिवार वाले सोयल व इरफान और आठ-दस व्यक्ति आ गए और उसके साथ मारपीट की। जाते वक्त उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम्हें जान से मारे बगैर नहीं छोडेंगे। उन लोगों ने घर में औरतों के साथ भी मारपीट की और उनके साथ शर्मनाक हरकत की। बाद में उन्होंने बताया कि यह लड़ाई, झगडा व मारपीट घर के सामने गली में हुई थी। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट को धारा 323, 341/34 आईपीसी के तहत दर्ज की है और मामले की जांच एएसआई राजेन्द्र गिला के सुपुर्द की गई है।