कसूम्बी में किया शिक्षकों का सम्मान व विद्यार्थियों को दिए उपहार,
भारत विकास परिषद का ‘गुरू वंदन-छात्र अभिनन्दन’ कार्यक्रम आयोजित
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा ने कसम्बी अलीपुर गा्रम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर ‘गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एडवोकेट गोविंद सिंह कसूम्बी ने व्यक्ति के जीवन में गुरू के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की अपनी पुरानी स्मृतियों को ताजा किया। परिषद की ओर से इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश मंडीवाल को भारत माता और सरस्वती माता के चित्र भेंट किए गए और सभी शिक्षकों को दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन स्कूल बैग आदि उपहार भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष सीए नीतेश माथुर, शाखा अध्यक्ष हंसराज सोनी, सचिव सुशील दाधीच, ललित नारायण सोनी, गणेश चैहान उपस्थित रहे। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक नारायण सिंह ने किया।