लाडनूं की खटीक बस्ती में घर में घुस लोहे के सरिए से पति-पत्नी को पीटा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां खटीक बस्ती में एक घर में घुसकर सरिये से मारपीट करके पति-पत्नी को घायल करने का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इस सम्बंध में कालुराम (50) पुत्र जोधाराम खटीक निवासी-खटीक बस्ती गली नम्बर 27 लाडनूं ने पुलिस को एक रिपोर्ट पेश करके बताया है कि चार दिन पहले उसके भतीजे राजवीर के साथ विकास (26) पुत्र नथमल निवासी गली नम्बर 27 खटीक बस्ती की आपस में बोलचाल हुई थी। इसके बाद 27 मार्च को सायं करीब 8 बजे जब वह अपने घर के पास खड़ा था, तभी मुल्जिम विकास लोहे का सरिया लेकर आया और जबरदस्ती घर में घुस कर उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे वह नीचे गिर गया। मुलजिम उसकी पत्नी के पांव पर भी सरिये से मार कर उसे घायल कर दिया। हल्ला मचाने पर राजवीर व सुनील दौड़ कर आये और बीच-बचाव किया, अन्यथा मुल्जिम उन दोनों को अधिक गंभीर चोटें पहुंचाने पर आमादा था। गली-मौहल्ले के लोगों के इकट्ठा होने से मुल्जिम वहां से भाग गया। पुलिस ने कालूराम की रिपोर्ट धारा 323 व 341 भादंसं के तहत दर्ज कर जांच एचसी गजेन्द्र सिंह को सुपुर्द की है।