दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा इसको मैं नहीं जानता, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा पर गहलोत और पायलट के विवाद का कोई असर नहीं- राहुल गांधी
इंदौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद फिलहाल शीघ्र खत्म होने के आसार नहीं है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यह स्पष्ट किया कि दोनों नेता पार्टी के एसिड हैं और अब दोनों नेताओं को आपसी समन्वय करके ही आगे बढ़ना पड़ेगा।
राहुल गांधी ने सोमवार को इंदौर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा इसको मैं नहीं जानता। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच चल रहे विवाद से भारत जोड़ो यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।इससे यह स्पष्ट होता है कि कि फिलहाल हिमाचल और गुजरात चुनाव परिणाम के बाद ही राजस्थान में चल रहे विवाद पर कोई निर्णय आ सकेगा।
भारत जोड़ो यात्रा 5 दिसंबर के आसपास प्रदेश में एंट्री कर रही है। यात्रा के राजस्थान आने से पहले ही राहुल गांधी ने यह बयान देकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि पार्टी अब इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहती। अब राहुल गांधी की यात्रा तक राजस्थान को लेकर कोई फैसला होने की उम्मीद नहीं है।