आसोटा व जसवंतगढ में 247 लोगों ने करवाया महंगाई रात पंजीयन,
प्रशासन गांवों के संग शिविर में विभिन्न मामलों का मौके पर निस्तारण
लाडनूं। निकटवर्ती जसवन्तगढ़ में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में ग्राम पंचायत ने मौक़े पर ही 24 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और 8 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किए। मंगलवार को आसोटा और जसवन्तगढ़ ग्राम पंचायतोन में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जसवन्तगढ़ ग्राम पंचायत के महनगाई राहत कैम्प में 130 और आसोटा ग्राम पंचायत में 117 परिवारों को सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमन्त्री गारंटी कार्ड प्राप्त किया। ग्रामीण क्षेत्र में 23 विभागों के कार्य एक ही जगह संपादित से ग्रामीणजनों की कई शिकायतों का मौक़े पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में पंचायती राज विभाग ने आज 8 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र और 24 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र मौक़े पर ही जारी किया। इस कैम्प में राजस्व विभाग ने 33 नामान्तरण, 18 शुद्धिपत्र और 3 सीमाज्ञान, 3 बटवारे और रास्ते के 8 प्रकरण निस्तारित किये।चिकित्सा विभाग ने 508 व्यक्तियों की शुगर और बीपी की जांच कर दवाइयाँ वितरित की। आयुर्वेद विभाग ने 1359 रोगियों को परामर्श देकर ओषधिया वितरित की।आयोजना विभाग ने 12 नये सदस्यों का जन आधार में नामांकन किया। विद्युत विभाग ने मौक़े पर ही 6 उपभोक्ताओं के नये कनेक्शन जारी किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 13 मुख्यमन्त्री वृद्धजन पेंशन, 2 एकल नारी पेंशन और 2 पालनहार के प्रकरण मौक़े पर ही निस्तारित किया। सहकारिता विभाग ने नये सदस्यों के 15 आवेदन स्वीकार किए। कृषि विभाग ने 20 मृदा संग्रहण के नमूने लिये और 30 मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया। परिवहन विभाग ने 39 रोडवेज़ के लिए रियायती पास जारी किए, जिससे वृद्धजन खुश होकर मौक़े पर ही तीर्थ यात्रा पर जाने का मानस बनाया। सैनिक कल्याण विभाग पेंशन के 6 प्रकरणों का समाधान किया। महिला और बाल विकास विभाग ने समेकित बाल विकास सेवाएं योजना में 19 नयें लाभार्थियों को जोड़ा और प्रधानमन्त्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत आठ लाभार्थियों को पहली किश्त जारी की। इसके अलावा सुपरवाइज़र रतन कंवर ने कैम्प में गोद भराई की रस्म भी अदा करवाई। जलदाय विभाग ने मौक़े पर 5 लिकेज ठीक किए और 3 हैंडपंपों को सही करवाया। साथ में 1 अवैध कनेक्शन को भी हटाया। इसी प्रकार अन्य विभागों ने भी जनता से सम्बन्धित अनेक प्रकार के कार्यों को अंजाम दिया। महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर, बीडीओ भंवरा राम कालवी, प्रवर्तन निरीक्षक वीरेन्द्र जाखड़, नायब तहसीलदार मुश्ताक़ ख़ान और ओम प्रकाश मेव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।