आसोटा ग्राम में श्रमिकों को कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों के पालन व उपकरणों के प्रयोग की जिम्मेदारी दी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। आरयूआईडीपी (रुडीप) द्वारा लाडनूं की सिवरेज के लिए किए जा रहे कार्य में श्रमिकों द्वारा एसटीपी 01, आसोटा ग्राम में किए जा रहे नियमित कार्य के दौरान उन्हें सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी गई। आरयूआईडीपी के सोशल सेफगार्ड ऑफिसर नवल सिंह ने श्रमिकों को कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी को सबसे पहले कार्य करते समय सुरक्षा नियमों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे कार्य करते समय किसी भी जोखिम का सामना न करना पड़े। हमारी प्रथम जिम्मेदारी है कि हमे सेफ्टी शूज, सेफ्टी जाकेट, सेफ्टी हेलमेट कार्य करते समय पहनना जरूरी है तथा इसका पालन करना हमारा प्रमुख कर्तव्य है। इस अवसर पर श्रमिक विजय शर्मा, लवकुश, पुष्पा आदिवासी, राधा, गुलाबबाई, प्रेमलाल, अशोक, प्रभु, राकेश आदि ने सुरक्षा नियमों का पालन करने जिम्मेदारी ली। आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश साहू और असिस्टेंट कॉन्ट्रैक्टर मैनेजर रामकुमार सिंघल एवं मनीष मौर्य व साइट सुपरवाइजर रामधन इस मौके पर मौजूद रहे।