लाडनूं उपखंड में पानी के कनेक्शनों पर आज से तीन माह के लिए रोक लगी
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जलदिय विभाग द्वारा आगामी तीन माह के लिए नए पेयजल कनेक्शन करने पर रोक लगा दी है। सहायक अभियंता कार्यालय ने एक आदेश जारी करके बताया है कि विभिन्न समाचार पत्रों व प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से लगातार पेयजल समस्या से सम्बन्धित शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है। चूंकि ग्रीष्मऋतु शुरू होने से भी उपलब्ध जलस्त्रोतों में भी उत्पादन में कमी की संभावना रहती है एवं साथ में ग्रीष्मऋतु में पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाना प्रथम प्राथमिकता है। इसी कारत उपखण्ड लाडनूं के अधीन विभिन्न शहरी व ग्रामीण जल योजनाओं पर नये घरेलु व व्यवसायिक जल सम्बन्ध जारी करने पर 1 मई से आगामी जुलाई माह तक एवं अग्रिम आदेश तक रोक लगाई गई है।