मजदूरी कर खाने के लिए घर आते तंवरा के श्रमिक की बोलेरो की टक्कर से हुई मौत
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। तंवरा ग्राम निवासी एक श्रमिक काम करके दोपहर को खाना खाने लौटते हुए, तो बोलेरो ने टक्कर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस सम्बंध में अन्नाराम (37) पुत्र लालाराम मेघवाल निवासी तंवरा ने जसवंतगण पुलिस को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है। अन्नाराम मेघवाल का कहना है कि उसका भाई रामदेवाराम मंगलवाल को सुबह जल्दी ही मजदूरी के लिए काम पर गया था। दोपहर एक बजे वह काम से खाना खाने के लिए आ रहा था। तभी सामने से आ रही बोलेरो गाडी सं. आरजे 37 यूए 6213 तेज गति से आई और अचानक उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई के सिर में चोट आई। उसे तुरन्त ही सुजानगढ चिकित्सालय के लिए लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में वह बेहोश हो गया। सुजानगढ के राजकिय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बोलेरो चालक ने अपनी गाडी तेज गति व लापरवाही से चलाकर साईड में चलते हुए उसके भाई को टक्कर मारी, जिससे उसके भाई की मृत्यु हो गयी। रिपोर्ट में बोलेरो चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने धारा 279, 304-ए भादस के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की है। तफतीश हेड कांस्टेबल भारमल को सौंपी गई है।