लाडनूं में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों ने उठाया करंट बालाजी चौराहे का मुद्दा,
दशहरा व ईद मिलादुन्नबी के पर्व मिलजुलकर कर मनाने का आह्वान
लाडनूं। क्षेत्र के प्रसिद्ध दशहरा मेले और ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी एवं शांति समिति के सदस्यों की एक बैठक यहां पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम अनिल कुमार ने सभी त्यौहारों को आपस में मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने की अपील की। तहसीलदार डा. सुरेंद्र भास्कर ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द को खराब करने वाले समाज कंटकों की सूचना प्रशासन को तत्काल देकर शहर का आपसी प्रेम बनाये रखने की अपील की। शहर काजी मुहम्मद मदनी अशरफी ने भी सभी समाज के लोगों को आपस में मिलजुल कर सभी त्यौहार मनाने की बात कही। नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां ने दशहरा मेले की समस्त व्यवस्थाएं बेहतरीन करने का भरोसा दिलाया।
हाईवे और हादसों का मुद्दा उठाया
रामेश्वर जाट व सुमित्रा आर्य ने मेला स्थल के समीप ही करंट बालाजी चौराहा और हाईवे के कारण दुर्घटनाओं के प्रति अधिक सजगता बरते जाने की आवश्यकता बताई। इस दौरान समाजसेवी नरपत सिंह गौड़ ने मंगलपुरा चौराहे पर आए दिन होने वाले सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए बेरिकेड्स लगवाने की प्रशासन से मांग की। जेपी माली ने लाइट कटौती नहीं करने की मांग की। बैठक में सुशील पीपलवा, शांतिलाल रैगर, दानाराम जांगिड़, मुमताज चौपदार, रियाज खान चायनाण, शम्भूसिंह जैतमाल आदि उपस्थित रहे।
