समाज की कामयाबी में शिक्षा के मंदिर सहायक- विधायक मुकेश भाकर,
भिडासरी में नव निर्मित ग्राम पंचायत भवन सहित विकास कार्यों का लोकार्पण,
आभार के रूप में निकाली विधायक के स्वागत में भव्य ट्रेक्टर रैली
लाडनूं (kalamkala.in)। तहसील के गांव भिड़ासरी में करीब 35 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित भिड़ासरी ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपलब्धि की खुशी मनाते हुए ग्रामीणों ने विधायक मुकेश भाकर का ट्रैक्टर रैली निकाल कर व पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में भिड़ासरी सरपंच राजेन्द्र मंत्री मेघवाल ने गांव में हुए विकास कार्यों, विद्यालय के क्रमोन्नयन सहित नए भवन का निर्माण आदि कार्यों के लिए विधायक मुकेश भाकर व कांग्रेस का आभार जताया। विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि समाज को अगर कामयाब करना है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा के मंदिरों की स्थापना की जाए।
कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य शौकत खान, प्रधान हनुमान राम कासनियां, सांगलिया धूणी पीठ के पीठाधीश्वर संत ओमदास महाराज, छात्र नेता अभिमन्यु पूनियां, सरपंच राजेन्द्र कुमार मेघवाल, निर्मल प्रजापत, सरपंच बेगराज पुनिया, सरपंच सुधीर चोटिया, एडवोकेट हरदयाल रुलानिया, नीरज चौधरी, अयूब खान नेता, व्याख्याता चन्द्राराम मेहरा, जयराम बुरड़क, कैलाश निठारवाल, श्रवण कुमार कुड़ी, जिला परिषद सदस्या सावित्री गर्वा, मोतीसिंह धोलिया, जयशंकर गर्वा, सम्पत सोलंकी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य जन, सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
