लाडनूं में आबकारी ने दबिश देकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, एक को गिरफ्तार किया
लाडनूं। आबकारी विभाग की पुलिस टीम ने लाडनूं क्षेत्र के एक गांव में शराब बनाने और पैकिंग करने की अवैध फैक्ट्री को पकड़ा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आबकारी पुलिस इस पकडत्रे गए आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि इस अवैध शराब के खरीदारों, स्प्रिट वगैरह सप्लाई करने वालों, शराब का परिवहन करने और बाजार में शराब को क्षपाने वाली टीम का पता लगाया जा सके। तहसील के मालगांव में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी पुलिस ने दबिश की कार्रवाई करते हुए यह अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार करने के साथ ही इस मकान से मौके पर मिले स्प्रिट से भरा हुआ 200 लीटर का ड्रम, 400 ढक्कन, 105 खाली पव्वे व एक स्वचालित मशीन को बरामद किया गया औरएक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी किशन सिंह (21) निवासी वार्ड सं. 2, मालगांव है और उसने अपने घर पर ही शराब बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी।
एक दर्जन आबकारी टीम सदस्यों ने दी दबिश
इस कार्रवाई को आबाकरी पुलिस के नागौर डीओ मनोज बिस्सा व एईओ कुलभूषण मिश्रा के निर्देश पर अंजाम दिया। लाडनूं आबकारी थाने के निरीक्षक हरिसिंह ने बताया कि आबकारी टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, जिस पर करीब एक दर्जन आबकारी टीम के पुलिस कर्मियों के साथ मालगांव में दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के घर के साइड में तीन खाली कमरे हैं जिसमें यह अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। आबकारी निरीक्षक हरि सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी नामों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आरोपी दिन में खेती का काम करता था।
