लाडनूँ से होकर निकलेगी रामराज्य रथयात्रा
लाडनूं में 25 अक्टूबर को करंट बालाजी चौराहे पर होगा भव्य स्वागत
3 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी यात्रा
लाडनूं । kalamkala.in भगवान श्रीराम की दिग्विजय यात्रा राष्ट्रीय एकता के लिए अयोध्या से 5 अक्टूबर (विजयादशमी) से आरंभ हुई व भारतवर्ष में 27 राज्यों में भ्रमण करते करीब 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर पुनः 3 दिसंबर (गीता जयन्ती) को अयोध्या पहुँचेगी। ।
वही ये यात्रा 25 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 8:30 लाडनूँ से निकलेगी ।
लाडनूं में करण्ट बालाजी चौराहे पर भव्य स्वागत का आयोजन रखा है यहां सुबह 8.30 पर सभी राम भक्त यात्रा का स्वागत करेंगे।
