लाडनूं में सिवरेज लाईनों के लिए खोद कर छोड़ी गई सड़कों में पानी के भराव से समस्या गहराई,
पिछले एक साल से पड़ी है क्षतिग्र्रस्त सड़कें, अधिकारी मौका देख कर चले जाते हैं बस
लाडनूं। रूडिप के तत्वावधान में शहर भर में सिवरेज लाईन डाले जाने के कार्य के दौरान एल एंड टी कम्पनी के काम से पूरे शहरवासी परेशान हैं और लोगों में भारी रोष व्याप्त है। शहर के प्रमुख मार्गों की सड़कों को करीब एक-एक साल से तोड़ कर छोड़ देने और वापस सुध तक नहीं लेने से आवागमन बाधित हो गया है और शहर में दुर्घटनाएं भी बढ गई है। यहां बस स्टेंड से वार्ड सं. 25, 26, 27, 28, 29 व अन्य विभिन्न वार्डों को जोड़ने वाली और वार्डवासियों के बाजार, बस स्टेंड, होस्पिटल, विद्यालयों, बैंक आदि को जाने के प्रमुख रास्ते पर पिछले एक साल से सड़क को सिवरेज के लिए खोदे जाने के कारण आवागमन दुश्वार हो गया है। इस सम्बंध पार्षद सुमित्रा आर्य ने बताया कि इस मार्ग के लिए राजस्थान समपर्क पोर्टल पर शिाकयत की गई, लेकिन रूडिप पर कोई असर नहीं हुआ। रूडिप की जन प्रतिनिधियों की जन सुनवाई में सभी अधिकारियों व उच्चाधिकारियों के समक्ष मामला उठाया और दर्ज करके शीघ्र ठीक करने का आश्वासन दिया गया, पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई। इस सड़क को रूडिप व एलएंडटी द्वारा वापस नहीं बनाने से सभी नागरिक परेशान हैं। बरसात के समय में तो इस क्षतिग्र्रसत सड़क पर पानी का भराव होकर गहरे गड्ढे बन गए हैं और फिसलन बन कर आएदिन पैदल चलने वाले और वाहनचालक गिर रहे हैं। इस स्थिति में पार्षद सुमित्रा आर्य ने रूडिप के अधिकारियों से फिर सम्पर्क किया तो यहां के प्रमुख अधिकारी रामकुमार सिंघल ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर आकर हालाज का जायजा लिया और पाया कि स्थिति काफी गंभीर है। उन्होंने अगले दिन से काम शुरू करके सड़क को ठीक करने का भरोसा दिलाया, लेकिन इसके बाद फिर उसे भूल गए और उस सड़क की हालत कद से बदतर होती जा रही है।
वार्ड सं. 9 में अनेक गलियों में छह माह से बदतर हालात
कुछ इसी तरह के हालात शहर के वार्ड संख्या 9 में बने हुए हैं, तहां पिछले 6 महीने से सीवरेज कार्य के लिए तोड़ी गई सड़कें और नालियां बदतर हालत में हैं। वार्ड नंबर 9 में गली नंबर 1 से लेकर 9 तक रास्ते में दीवार से दीवार तक खुदाई की जाकर सीवरेज लाइन डाली गई हैं। इस कार्य को किए हुए 6 महीने से अधिक हो चुके हैं, लेकिन रूडिप द्वारा क्षतिग्रस्त नालियों और सड़क को वापस दुरूस्त नहीं किया गया है। नागरिकों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पार्षद राजेश भोजक ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण की राशि भी उठा ली गई है, लेकिन धरातल पर बिल्कुल भी काम नहीं हुआ हैं। इसकी जांच करवाई जाकर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। विजयसिंह ने बताया कि रूडिप और एलएंडटी के अभियंताओं ने इनका मौका देखकर काम करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन काम बिल्कुल ही नहीं किया जा रहा है।