लाडनूं में युवक परिषद ने की हंसराज बैंगानी पूनमचंद दूगड़ स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित, 9 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया एकल गायन, एकल नृत्य व सामुहिक नृत्य की प्रतियोगिताओं में भाग, मुखरित हुए लोकसंस्कृति के रंग

SHARE:

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लाडनूं में युवक परिषद ने की हंसराज बैंगानी पूनमचंद दूगड़ स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित,

9 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने लिया एकल गायन, एकल नृत्य व सामुहिक नृत्य की प्रतियोगिताओं में भाग, मुखरित हुए लोकसंस्कृति के रंग

लाडनूं (kalamkala.in)। सामाजिक संस्था युवक परिषद के तत्वावधान में यहां जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के आचार्य महाश्रमण ऑडिटोरियम में हंसराज बैंगानी- पूनमचंद दूगड़ स्मृति नवम् अंतर्विद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में 9 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एकल गायन, एकल नृत्य व सामुहिक नृत्य की प्रतियोगिताओं में अपनी रोचक व मनभावन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दिन भर चले इस आयोजन में प्रतियोगियों की प्रस्तुतियों पर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।

जसवंतगढ़ की तापड़िया स्कूल ने जीता वैजयंती

प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक चौथमल किल्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सूरजमल तापड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसवंतगढ को वैजयंती प्रदान की गई। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार की विजेता सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रहीं। दूसरे व तीसरे स्थान पर लाड मनोहर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सूरजमल तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहे। सांत्वना पुरस्कार संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्राप्त हुआ।

एकल गायन व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं में तापड़िया स्कूल रही अव्वल

एकल गायन प्रतियोगिता में सूरजमल तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहले नंबर पर रहा। दूसरे स्थान के लिए विमल विद्या विहार विजेता रहे। तृतीय पुरस्कार कनकश्याम उच्च माध्यमिक विद्यालय को तथा सांत्वना पुरस्कार लाड मनोहर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रदत्त किया गया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सूरजमल तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जसवंतगढ की छात्रा रही। दूसरे स्थान पर मदनलाल भंवरीदेवी आर्य उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा तीसरे स्थान पर संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही। सांत्वना पुरस्कार सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्रदान किया गया।

होता है संस्कृति का वैभव मुखरित

समाजसेवी बिनोद पटावरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन सालासर बालाजी मंदिर के पुजारी राजाराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता राजाराम शर्मा ने प्रतियोगी बालकों की कला व संस्कृति के प्रति अभिरुचि की सराहना की और कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों में हमारी संस्कृति का वैभव मुखरित होता है। इन आयोजनों की बच्चों की प्रतिभा उद्घाटित करने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कला व संस्कृति के प्रति आएगी बच्चों में जागृति

कार्यक्रम में आचार्य महाश्रमण योगक्षेम प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रमोद बैद ने कहा कि युवक परिषद कला, साहित्य व संस्कृति के उत्थान की दिशा में सदैव सक्रिय रही है। उन्होेंने कहा कि बच्चों की कला व संस्कृति के प्रति रुचि जागृत करने की दिशा में यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।समारोह के मुख्य अतिथि कोलकाता के विख्यात समाजसेवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेंद्र बैंगानी व मनोज दूगड़ थे। विशिष्ट अतिथि सरला शर्मा, बेला बैंगानी व अंजू बैंगानी थी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जौहरीमल दूगड़, चांदकपूर सेठी, अरविंद नाहर, शंकर कर्वा, स्नेहप्रभा व शर्मिला सोनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

युवक परिषद का कौस्तुभ जयंती समारोह अगले वर्ष

प्रारंभ में स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए संस्था के मंत्री राजकुमार चोरड़िया ने संस्था की लोकसेवी गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष सितंबर माह में युवक परिषद की स्थापना का कौस्तुभ जयंती समारोह आयोजित होगा, जिसमें नगरवासियों की सहभागिता आमंत्रित की जाएगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां शारदा एवं स्मृतिशेष पूनमचंद दूगड़ एवं दिवंगत हंसराज बैंगानी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

ये सब रहे निर्णायक

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सुजानगढ के शंकर कर्वा, स्नेहप्रभा व शर्मिला सोनी ने अपनी सेवाएं दी। अतिथियों व निर्णायकों का संस्था के अध्यक्ष बिनोद पटावरी, उपाध्यक्ष जौहरीमल दूगड़, मंत्री राजकुमार चोरड़िया, राकेश कोचर, बाबूलाल प्रजापत, इंमरान बड़गुजर (राजा), चौथमल किल्ला, अभयनारायण शर्मा, ललित कुमार वर्मा, आलोक खटेड़, अरविंद नाहर, कमलसिंह सिंघी, चांदकपूर सेठी, राजेश जड़िया, संजय बोथरा, सुशील पीपलवा, संतोष पटावरी, सविता किल्ला, राज सिंघी आदि ने स्वागत किया।प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक चौथमल किल्ला ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संयोजन आलोक खटेड़ ने किया।

kalamkala
Author: kalamkala

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे ज्यादा पड़ गई

रेलवे की मनमानी और आमजन को परेशानी से उपजा जन विरोध, लाडनूं में तेली रोड के फाटक तिराहे पर रेल्वे द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने रोष जताया, प्रशासन ने आश्वासन पर हुआ मामला शांत