निम्बीजोधां में होटल पर बैठे व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल किया, बीच-बचाव में उतरे सरपंच प्रतिनिधि को भी लगी चोट,
पूर्व में नशा कर किया था घर के सामने उत्पात, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। शराब पीकर घर के सामने उत्पात मचाने की शिकायत पुलिस को करने पर मुल्जिमान ने एक होटल पर बैठे शिकायत कर्ता पर लाठी से हमला करके घायल कर दिया। इस सम्बंध में पीड़ित श्रवणराम (47) पुत्र चुनाराम जाट निवासी निम्बी जोधा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 27 फरवरी को दोपहर बाद समय करीब 5.30 बजे वह कानाराम खिलेरी, मोहनराम बेरा व सरपंच प्रतिनिधि नवरतन खीचड़ के साथ निम्बी जोधां में बस स्टेण्ड पर मूलाराम की चाय की होटल पर बैठे बातचीत कर रहे थे, तभी मुल्जिम हरिराम खिलेरी पुत्र भंवराराम खिलेरी निवासी निम्बी जोधा हाथ में लाठी लेकर आया, जिसके आगे धारदार पाती लगी थी एवं चारों तरफ लोहे के तार बांधे हुये थे, उससे हमला कर जान से मारने की नियत से लाठी की धार की तरफ से सिर पर मारने की कोशिश की। उससे बचने के लिये वह थोड़ा हटा, तो उसके दांये गाल पर चोट लगी और खून बहने लगा। यदि वह साईड में नहीं हटता तो इस हमले में उसकी जान जा सकती थी। मुल्जिम ने इसके बाद दुबारा फिर उसी लाठी से उसके दांये हाथ व कन्धे पर चोट मारी, जिससे उसका हाथ गंम्भीर रूप से चोटिल हो गया और हिल तक बंद हो गया। बीच-बचाव करने आए सरपंच प्रतिनिधि नवरतन खीचड के भी बांये हाथ पर पीछे पीठ पर चोट लगी है। बस स्टेण्ड पर और लोग भी इक्ट्ठा हो गये तथा कानाराम, मोहनराम बेरा व अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया नहीं तो मुल्जिम उसे जान से मार डालता। मौके से मुल्जिम को तुरन्त भीकाराम खिलेरी अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से भगाकर ले गया। रिपोर्ट में बताया है कि इस मुल्जिम ने पूर्व में उसके घर के सामने नशा करके उत्पात किया था, जिसकी शिकायत पुलिस थाना लाडनूं में की थी, उसी रंजिश के चलते मुल्जिम ने जान से मारने की नियत से यह वारदात की तथा उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस रिपोर्ट को पुलिस ने धारा 323 व 341 आईपीसी के तहथ दर्ज किया है तथा जांच एएसआई राजेन्द्र गिला को सौंपी गई है।