जिला स्तरीय हाॅकी में छात्रा वर्ग में पोटलिया मांजरा व छात्र वर्ग में जायल प्रथम रहे,
66वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा हॉकी प्रतियोगिता का समापन
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। निकटवर्ती गांव मिरजास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हॉकी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूंडवा मानाराम पचार, सरपंच सांवराराम लालारिया ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद विजेता टीम को पारितोषिक वितरण किया गया, जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम स्थान कल्पना चावला जायल, द्वितीय स्थान शहीद रूगा राम भादू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोटलिया मांजरा, तृतीय स्थान कल्पना चावला इंटरनेशनल विद्यालय कुचेरा रहे। वहीं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान शहीद रूगा राम भादू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोटलिया मांजरा, द्वितीय स्थान नोबेल उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचेरा तथा तीसरा स्थान स्थानीय विद्यालय की छात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरजास ने प्राप्त किया।
जायल के भवानी व मिरजास की संतोष कंवर रहे बेस्ट प्लेयर
बेस्ट प्लेयर का खिताब छात्र वर्ग में कल्पना चावला विद्यालय जायल के छात्र भवानी को तथा छात्रा वर्ग में स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरजास की छात्रा संतोष कवर को दिया गया। साथ ही निर्णायक तथा चयन समिति के सदस्य के साथ प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षक अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुटाराम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही गांव के समस्त भामाशाह व ग्राम वासियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में मुंडवा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मानाराम पचार द्वारा सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी व सभी ग्राम वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में विशेष बात यह रही नागौर जिले के हॉकी संघ के पदाधिकारी हरलाल डूकिया द्वारा भारत के हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पौत्र अशोक ध्यानचंद द्वारा ऑनलाइन शुभकामनाएं वीडियो कॉल के माध्यम से सभी खिलाड़ियों को दी गई। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ियों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।