कपास उत्पादन परियोजना और फसल के बचाव की जानकारी दी,
इंदोकली में किसान संगोष्ठी का आयोजन
रूण/मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन मारवाड़ मूंडवा के तत्वावधान में चलाए जा रहे बेहतर कपास उत्पादन कार्यक्रम के तहत गांव इन्दोकली में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के परमेश्वर भाकर ने किसानों को बेहतर कपास उत्पादन परियोजना के सात सिद्धांतों के साथ कपास की फसल में बढ़ रही गुलाबी सुन्डी के प्रकोप को कम करने के लिए फेरोमॉन ट्रेप लगाने और ट्रेप की नियमित जांच करके समय पर मिलने वाले अलर्ट के अनुसार प्रबंधन करके गुलाबी सुन्डी के प्रकोप से फसल को बचाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और साथ ही साथ किसानों को समंवित पौषक तत्व प्रबंधन और समंवित कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान किसान मोहनराम,चेनाराम, सुखराम, रामेश्वर आदि लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।
