विश्नोई समाज की धर्मसभा आयोजित, वन्यजीव रक्षकों सहित प्रतिभाओं का किया सम्मान,
शहीद दिलिप बिश्नोई स्मृति में प्रथम रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 529 यूनिट रक्तदान
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम पोलास विश्नोईयां में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद बुचाजी महाराज की स्मृति में आयोजित धर्मसभा में विशाल जागरण में रामस्वरुप खीचड, सहीराम खीचड़, नरेश सियोल, भरत अग्रवाल एण्ड पार्टी पोलास विश्नोईयां ने 120 शब्दवाणी का पाठ व भजनों की प्रस्तुतियों के सााि ही हवन भी किया गया। इस अवसर पर बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन हुआ एवं भव्य मेला भरा गया। समारोह में वन्यजीवों की रक्षार्थ सेवा करने वाले लोगों को प्रस्तति पत्र एवं मेडल प्रदान करके अतिथियों ने सम्मानित किया। समारोह में 100 से अधिक उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के लोगों एवं कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली होनहार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा व बिश्नोई समाज के भामाशाह पप्पूराम डारा जोधपुर थे। विशिष्ट अतिथि बुचाजी पर्यावरण संरक्षण संस्थान के संरक्षक रामजस बिश्नोई, अध्यक्ष रजत बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर विशनाराम बिश्नोई, समाज सेवी जेठाराम लामरोड़, सांवलियावास सहकारी समिति के अध्यक्ष सांवरलाल राहड, अशोक नारायण भाम्बू, हेतराम लामरोड़ आदि थे।
529 यूनिट्स का विशाल रक्तदान
समिति के सचिव राकेश विश्नोई ने बताया कि धर्मसभा में बुचाजी संस्थान के संरक्षक रामजस विश्नोई, अध्यक्ष रजत विश्नोई, आरटीएस सुनिल ऐचरा, डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई, डॉ. महेंद्रसिंह बिश्नोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेण, रियांबड़ी प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल गौरा, डेगाना सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डिया की उपस्थिति में शहीद दिलीप विश्नोई की यादगार में विशाल प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में आसपास के क्षेत्र के युवाओं द्वारा 529 युनिट का रिकॉर्ड रक्तदान किया गया। शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर, सवाई मान सिंह अस्पताल जयपुर, महिला चिकित्सालय अजमेर, मकराना ब्लड बैंक, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने रक्त संग्रह किया। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन मोटिवेटर व यूनिक मेड़ता के अध्यक्ष शौकत अली भाटी ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
दानदाताओं ने किया खुलकर दान
समिति के सचिव राकेश विश्नोई ने बताया कि धर्मसभा में बिश्नोई समाज के भामाशाह पप्पूराम डारा ने शहीद बुचाजी के मन्दिर के जिर्णोद्धार के लिए अपनी ओर से 5 लाख रुपए नकद, रामस्वरूप लामरोड़ ठेकेदार चकढ़ाणी ने 1 लाख 11 हजार रुपए नकद, डीटीओ सुप्रिया बिश्नोई ने 21 हजार रुपए, रियांबड़ी प्रधान प्रतिनिधि मदनलाल गौरा ने 21 हजार रुपए बुचाजी पर्यावरण संरक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष मनोहरलाल ऐचरा को दिए। डेगाना पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने बिश्नोई समाज के लोगों को नशे की प्रवृति को छोड़कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने और कहा कि वन्य जीवों एवं पर्यावरण को बचाने वाले शूरवीरों की याद में भरे जाने वाले इस मेला के अवसर पर इन शुूरवीरों के पदचिन्हों पर चलकर समाज का नाम रोशन करना चाहिए।
पोस्टर का किया विमोचन
पूर्व विधायक रिछपाल सिंह मिर्धा ने मां अमृता देवी बिश्नोई प्रकृति संरक्षण/समाज सेवा संस्थान चकढ़ाणी के अध्यक्ष अशोक नारायण भाम्बू, उपाध्यक्ष जेठाराम लामरोड़, संरक्षक हरीश बिश्नोई के नेतृत्व में बनाए गई संस्था के पोस्टर का विमोचन भी किया। राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने अपने वर्चुअल संबोधन में बिश्नोई समाज की धरोहर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करवाने के लेकर आश्वस्त किया। युनिक मेड़ता के शौकत अली भाटी, इंसाफ भाटी, शेख रियाज हुसैन, समिति सचिव राकेश ऐचरा, कोषाध्यक्ष मनोहर ऐचरा, उमेश, दिलीप सिंह बिश्नोई, हेतराम लामरोड़, सुनिल बिश्नोई, मनीष, सागर, पुखराज, बाबु आदि ने आयोजित कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई।