दरगाह हजरत उमराव सैयद में चादर चढ़ाई, अमन-चैन की मांगी दुआएं
दरगाह हजरत उमराव सैयद में चादर चढ़ाई, अमन-चैन की मांगी दुआएं
लाडनूं। स्थानीय हजरत उमराव सैयद की दरगाह में मुख्य चीफ शहर काजी एवं शाही इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद अली अशरफी की सरपरस्ती में व तमाम अहले-सादात की तरफ से चादर पेश की गई। इस अवसर पर यहां बड़ा बास में गढ के पास स्थित काजियों की पोल से एक जुलूस निकाला गया। चादर के साथ घुड़सवार होकर निकाले गए इस जुलूस को काजियों की पोल से बड़ा बास व बस स्टैंड से होकर दरगाह शरीफ पहुंचा। दरगाह उमराव सैयद में पहुंच कर वहां संत सूफी के श्वसुर सैयद फुजैल हमदानी रहमतुल्लाह अलैहि की मजार पर विधिविधानपूर्वक चादर चढाई गई। चादर चढा कर देश में अमन-चैन एवं आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर दिलावर साई, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, मौलाना मोहम्मद इकबाल, मौलाना मो. सकील, मौलाना शेर मोहम्मद, सैयद मो. मुश्ताक, सैयद अनवर अली, सैयद खुर्शीद, सैयद आजम, साबिर शेख, हिम्मत खां कैप्टन, सैयद अमीन अली, वसीम अल्ताफ, अली अनवर, अली अब्दुल हमीद (सैयद अच्छ)ू, सैयद अब्दुल कय्मूम, सैयद अ. अजीज, सै. अ.वहीद, सैयद जुल्फिकार अली, सैयद अ. अजीज (चह्वाण), सैयद अयूब अली, अताउला अली, मुमताज खान बिजवात, बाबू खान, सिंगिंग स्टार सबीर खां मोयल, सलीम साई मेम्बर, अली असगर, सरीफ इलाई, जाकिर साई, मौलाना सैयद अब्दुलाह हमदानी सैयद अब्दुल कदीर, सैयद याकूब अली आदि मौजूद रहे। जलसा के समापन के बाद दरगाह शरीफ में लंगर का आयोजन किया गया।