लाडनूं क्राईम रिपोर्ट-
शांतिभंग में आधा दर्जन गिरफ्तार: टेम्पो के शीशे तोड़ चालक की पिटाई
लाडनूं। स्थानीय पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिए सक्षम कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में महेंद्र सिंह निवासी सुनारी, महिपाल जाट, मंगलराम ढोलिया, तिलोकाराम निवासी बाकलिया व बादेड निवासी महावीर जाट व आसिफ सब्जिफरोश सहित 6 जने शामिल हैं।
टेम्पो चालक की पिटाई
राह चलते टेम्पो चालक को रोककर बदमाशों द्वारा पिटाई करने और लोडिंग टेम्पो के शीशे तोड़ने की वारदात सामने आई है। पिटाई से घायल टेम्पो चालक रक्तरंजित अवस्था में लाडनूं थाने पहुंचा और उसने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। यह वारदात निम्बीजोधा रोड़ पर गैस गोदाम के पास घटित हुई।