संतशिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज विकास स्मारक के उद्घाटन व मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के षष्ठम पाटोत्सव (वर्षगांठ) के महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ,
1 से 5 दिसम्बर तक होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम, माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 4 दिसम्बर को
नागौर। निकटवर्ती अमरपुरा धाम में संतशिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज विकास स्मारक विकास संस्थान के तत्वावधान में स्मारक उद्घाटन एवं मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के षष्ठम पाटोत्सव (वर्षगांठ) महोत्सव कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में 12.15 बजे कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक यज्ञ अनुष्ठान के साथ प्रारंभ की गई। इस अवसर पर गायत्री मंत्र, शांति पाठ, कल्याण मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र आदि मंत्रोच्चार के माध्यम से यज्ञ में समिधा अर्पित की गई और कार्यक्रम में मंत्र-पूजा, यज्ञ-अनुष्ठान, समाधि-पूजन व देव-पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संत सान्निध्य रामपोल नागौर के रामनामी महंत मुरलीराम महाराज, वैष्णव आचार्य पीठ जाजीवाल खिचिया के महंत ओमकार, सनातन वेद शक्तिपीठ नागौर के स्वामी लक्ष्मीनारायण दास महाराज का रहा। 1 से 5 दिसम्बर तक आयोज्य इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंडप का कार्य पूर्ण किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 4 दिसंबर को
इसी विशाल पांडाल में रामस्नेही संत व बड़ा रामद्वारा, सूरसागर जोधपुर के महंत परमहंस रामप्रसाद महाराज के पावन सान्निध्य में तीन दिवसीय नरसीजी का मायरा कथा का आयोजन किया जाएगा। रविवार 4 दिसंबर को माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा तथा रात्रि में 8.30 बजे प्रसिद्ध भजन-गायकों द्वारा सामूहिक रूप से भजनों के माध्यम से भक्ति-भाव का संचार किया जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ 1 व 2 दिसंबर को अखंड रामायणपाठ द्वारा किया जाएगा। अमरपुरा संस्थान परिसर में सामूहिक आरती एवं विधि विधान से यज्ञ भी प्रतिदिन किया जाएगा। कार्यक्रम में हनुमान गौशाला संस्था नागौर के अध्यक्ष पृथ्वीराज भाटी, जगदीश सोलंकी, मोहनसिंह भाटी, मनोज प्रजापत व भक्तजन उपस्थित रहे।
