ढाढरिया खुर्द के शिक्षकों की पहल- विद्यालय में कुक का काम करने वाली महिला के पति की हादसे में मौत हो जाने पर दिया 1 लाख 27 हजार का आर्थिक सहयोग
ढाढरिया खुर्द के शिक्षकों की पहल-
विद्यालय में कुक का काम करने वाली महिला के पति की हादसे में मौत हो जाने पर दिया 1 लाख 27 हजार का आर्थिक सहयोग
कुचेरा (रिपोर्टर मेहबूब खोखर)। निकटवर्ती ग्राम ढाढरिया खुर्द में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुक का कार्य करने वाली छोटी देवी के पति देवकिशन मेघवाल का सड़क दुर्घटना में गत 5 सितंबर शिक्षक दिवस को निधन हो जाने पर दुःख की घड़ी में प्रभावित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए विद्यालय के शिक्षक साथियों ने मिलकर एक मुहिम चलाते हुए स्वयं स्टाफ साथियों सहित भामाशाहों से सहयोग लेकर 1 लाख 27 हजार रूपए एकत्रित किए। इसके बाद शुक्रवार को स्वर्गीय देवकिशन के पिता कानाराम व पत्नी छोटीदेवी को कुल एकत्रितयह सहयोग राशि 1,27,000 रु. (एक लाख सत्ताइस हजार रुपए) नकदराशि प्रदान की। इस मौके पर दीप सिंह फौजी साहब, देवीदान चारण अध्यापक, प्रेम प्रकाश लामरोड, जोगी राम मेघवाल, चंदाराम लामरोड, श्रवण खींची, सत्तार खान कायमखानी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजू, राधाकिशन भाकर अध्यापक, पुरुषोत्तम रांकावत अध्यापक, प्रहलादराम करवासङा प्रबोधक, कपिलदेव व्यास अध्यापक, भगतसिंह सिसोदिया अध्यापक, घनश्याम अध्यापक, सुमित्रा बिश्नोई अध्यापिका व प्रवीण कुमार शर्मा अध्यापक मौजूद रहे। ग्रामीणजनों ने विद्यालय स्टाफ द्वारा चलाई गईं इस मुहिम की प्रशंसा की।