पौधे लगाना और उनकी सारसंभाल करना सभी का दायित्व- सुमित्रा आर्य,
‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत किया टैगोर स्कूल में वृक्षारोपण
लाडनूं (kalamkala.in)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत निम्बी जोधां स्थित टैगोर शिक्षण संस्थान में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्या एवं नगर पालिका लाडनूं की वरिष्ठ पार्षद सुमित्रा आर्य थी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिसकर्मी रामचन्द्र थे। प्रारम्भ में टैगोर स्कूल परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का शाॅल ओढा कर एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के एक वृक्ष मां के नाम अभियान से प्रेरित होकर विद्यालय के विशाल खेल ग्राउंड में वृक्ष लगाने का निर्णय किया और विद्यालय के 500 से अधिक विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स को इस अभियान से जोड़ा गया। पार्षद सुमित्रा आर्य ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हर व्यक्ति को चाहे वह महिला, पुरूष, बालक सभी के लिए निरन्तर पौधारोपण करने एवं उनके पेड़ बनने तक उनकी सार-संभाल करने की आवश्यकता बताई। पुलिसकर्मी रामचन्द्र ने पौधारोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अतिथियों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने परिसर में शीशम, नीम, करंज व गुलमोहर के 101 पेड़ एक साथ लगाकर विद्यालय स्तर पर एक रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह देवल, सूर्यप्रकाश सिखवाल, सीताराम वर्मा, एनसीसी अधिकारी रवींद्र सिंह, भैरों सिंह एवम् स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।