रात को बैरक में सोए कॉन्स्टेबल हरजीराम का हृदयाघात से निधन,
मात्र 4 माह बाद ही था सेवानिवृति का समय, एसपी सहित सभी ने की शांति के लिए प्रार्थना व दी संवेदनाएं
डीडवाना (kalamkala.in)। डीडवाना पुलिस थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल हरजीराम का शुक्रवार रात को पुलिस थाने के बैरक में सोए थे और सुबह बैरक से बाहर नहीं आए, तो अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा जाकर देखने पर पता चला कि वे अचेतावस्था में थे। उन्हें तत्काल डीडवाना के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद पता चला है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। मात्र 4 माह बाद ही उनका रिटायरमेंट होना था। वे 59 वर्ष के थे तथा नागौर जिले के जायल उपखंड क्षेत्र तरनाऊ ग्राम के रहने वाले थे। राजकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सपुर्द कर दिया गया। उनके शव को पुलिस के वाहन से उनके पैतृक गांव रवाना किया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाना है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी धरम पूनिया, थानाधिकारी नंदलाल रिणवा सहित पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल हरजीराम की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और संवेदनाये प्रकट की हैं।