रताऊ में कारगिल-शहीद मूलाराम बिडियासर स्मृति रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न,
11 ब्रदर सेकंड एचपी फिलिग स्टेशन रताऊ ने जीता मैच, विजेताओं को किया पुरस्कृत
लाडनूं। तहसील के ग्राम रताऊ में कारगिल युद्ध के अमर शहीद मूलाराम बिडियासर समृति रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हर साल की भांति इस बार भी किया गया। रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चैधरी भी उपस्थित रहे। रताऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इन सभी 32 टीमों के प्रतियोगिता में चार ग्रुप बनाए गए। दूरदराज से आए सभी खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलने में अपना पूरा दमखम दिखाया।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
प्रतियोगिता का फाइनल मैच 11ब्रदर फास्ट रताऊ और 11ब्रदर सैकंड एचपी फिलिग स्टेशन रताऊ के मध्य खेला गया। इसमें 11ब्रदर सैकंड एचपी फिलिग स्टेशन रताऊ प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीता। विजेता टीम को आयोजक मंडल के द्वारा 31000 रुपए और ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम 11ब्रदर फस्ट रताऊ को 15000 रूपए मय ट्राफी भेंट किए गए। खेलप्रेमी रामधन बिडियासर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रही शहीद मूलाराम क्लब रताऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसे 7100 रूपए और ट्राफी भेंट की गई।
शहीद परिवार का किया सम्मान
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में शहीद परिवार का सम्मान भी किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल चैधरी, परिवहन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डा. नानूराम चोयल, लाडनूं पंचायत समिति के प्रधान हनुमान कासनिया, भाजपा नेता रामाकिशन खीचड़, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, आरएलपी नेता गोविद मंडा, समाजसेवी हरीराम खीचड़, युवा नेता विकास बुरड़क जगदीश कस्वा, दिनेश गोदारा, भींवाराम धेतरवाल, मोहित चिलर आदि खेलप्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया।