किसान व जवान के लिए सदैव तैयार रहेंगे- चौधरी,
रताऊ में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का स्वागत, 21 हजार की माला पहनाई
लाडनूं। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चैधरी ने राजनीति के क्षेत्र में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को अपना आदर्श बताया है। उन्होंने स्वयं द्वारा विधायक भाकर के पदचिह्नो ंपर चलते हुए विश्वविद्यालय में छात्रहितों के लिए किए एग संघर्षों को रेखांकित करते हुए भरोसा दिलाया कि वे किसान व जवान के लिए सदैव तैयार रहेंगे। वे यहां ग्राम रताऊ स्थित कृष्णा स्कूल में आए थे। जहां पंचायत समिति प्रधान हनुमानराम कासनियां व कृष्णा एज्युकेशनल ग्रुप रताऊ की तरफ से उन्हें इक्कीस हजार रुपए की माला व साफा पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। उनका सम्मान नानुराम कासनियां, रामसुख कासनियां, प्रधान हनुमान राम कासनियां व समस्त कासनियां परिवार की तरफ से किया गया। साथ ही कृष्णा एज्युकेशनल ग्रुप संस्था के चेयरमेन जगदीश कासनियां, प्रधानाचार्य कृष्णगोपाल कासनियां व अन्य समस्त स्टाफ साथियों ने निर्मल चैधरी का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सींवा के सरपंच ओमप्रकाश, बालसमंद सरपंच बेगाराम पूनिया, अशोक राहड़, डॉ. धर्मेन्द्र, डा. लोकेश बिडियासर, भींवाराम धेतरवाल, दिनेश गोदारा और रताऊ गांव के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
