बाडेला बस स्टेंड से अपहरण कर जबरन बीयर पिला कर मारपीट कर नंगा कर वीडियो बनाया और रुपये छीने
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। मारपीट और ब्लैकमेलिंग करने का एक मामला यहां पुलिस ने दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है। रिपोर्ट के अनुसार जितेन्द्र सिंगला (21) पुत्र पुरखाराम जाट निवासी बल्दू अपनी बाईक से रात 8 बजे अपने घर जा रहा था, तभी बाडेला गांव के बस स्टैण्ड तक पहुंचने पर पीछे से आई दो कैम्पर गाड़ियां वहां रुकी, जिनमें से 7-8 व्यक्ति उतरे और उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ओम बन्ना होटल ले गये। वहां इन सभी लोगों ने उसे होटल के फर्श पर डालकर पीटा और फिर उसकी पेंट को जबरदस्ती उतारकर उसका वीडियो बनाया। इस दौरान वह बहोश तो उन लोगों ने उस पर पेशाब किया और शराब की बोतल उपर डाल दी। एक बीयर की बोतल लाकर उसे जबरदस्ती पिलाई। उसके पास से 4-5 हजार रुपये भी उन्होंने निकाल लिये। फिर वापस गाड़ी में डालकर बहोशी की हालात में उसके गांव के मेघवालों के मौहल्ले में ले जाकर गाड़ी से पटक कर चल गये। उन्होंने पुलिस के पास जाने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में आरोपियों के नाम नेमाराम (नेमसा) रताऊ, रामेश्वर (चींटू), राहुल शर्मा ठाकरियावास, जितेन्द्रसिंह, रामेश्वर उर्फ चिंटू और 5-7 अन्य लोगों को नामजद किया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट व बयान के आधार पर धारा 323, 341, 143, 363, 379 आईपीसी का जुर्म पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाकर जांच एचसी टोडाराम को सौंपी गई है।